नई दिल्ली | आधार यूजर्स (UIDAI) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से समय-समय पर कई सुविधाएं पेश की जाती है. इसी दिशा में UIDAI ने लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए इसरो के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत UIDAI ने इसरो और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर भुवन आधार पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की सहायता से युवक अपने नजदीकी आधार सेंटर का आसानी से पता लगा पाएंगे.
UIDAI ने लांच किया यह पोर्टल
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसरो के साथ मिलकर लोकेशन ट्रैक करने के लिए एक डील की है, इससे आप अपने घर के आस-पास के आधार केंद्रों का आसानी से पता लगा पाएंगे.
UIDAI की तरफ से आधार कार्ड की लोकेशन प्राप्त करने के लिए NRSC, ISRO के साथ मिलकर भुवन आधार पोर्टल की शुरूआत की गई है, जिसमें कुल 3 फीचर्स है. पोर्टल की सबसे खास बात यह है कि आप इसके जरिए आधार सेंटर की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही यह आपको नजदीकी आधार सेंटर तक पहुंचने का रास्ता भी बताएगा.
इस प्रकार पता करें लोकेशन
- इसके लिए आपको सबसे पहले https://bhuvan.nrsc. gov.in/aadhar/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए Center Near by ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको आधार सेवा केंद्र की लोकेशन मिल जाएगी.
- इसके अलावा आप Search by आधार सेवा केंद्र पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- यहां पर आधार केंद्र का नाम एंटर करें और फिर केंद्र की जानकारी हासिल करें.
- आप चाहे तो Search by पिन कोड के जरिए भी आसपास के आधार केंद्रों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.