चंड़ीगढ़ | स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा के लिए अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए राज्य को 2455.39 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार अब स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर 110 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके साथ ही अस्पतालों में मरीजों और परिचारकों के लिए जल्द ही किचन की सुविधा भी शुरू की जाएगी.
सीएम मनोहर लाल ने राज्य स्वास्थ्य सोसायटी एनएचएम हरियाणा की 8वीं आम सभा की अध्यक्षता की थी. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर गठित एनएचएम की शासी एवं सामान्य निकाय की बैठक वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य हो. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि मुख्यालय से 2-3 अधिकारी प्रतिनियुक्त करें जो जिलों में जाकर इन बैठकों का संचालन करेंगे.
एनीमिया मुक्त होगा हरियाणा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हरियाणा को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए तैयार की गई राज्य कार्ययोजना को शीघ्रता से लागू किया जाए ताकि हरियाणा को एनीमिया मुक्त बनाने का लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त किया जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एक पोर्टल बनाया जाए, जिस पर मरीज कृत्रिम अंगों की जरूरत के बारे में जानकारी दर्ज कर सकें.
अस्पतालों में जल्द शुरू होगी किचन
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को अस्पतालों में रसोई की सुविधा के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को पौष्टिक भोजन मिल सके. इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले परिचारकों को भी भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर साल एनएचएम का ऑडिट कराया जाए.
एंबीलिया पर दें विशेष ध्यान
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की आंखों की जांच के दौरान एंबीलिया पर विशेष ध्यान दिया जाए. एंबीलिया का अक्सर निदान नहीं किया जाता है, जिससे बच्चों में खराब दृष्टि होती है. उन्होंने कहा कि यह एक दृष्टि विकास विकार है जो शैशवावस्था और बचपन में आंखों और मस्तिष्क को प्रभावित करता है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
4 जिलों का होगा सर्वे
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 23 नेत्रदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. करनाल और नूंह में दो आई बैंक भी स्थापित किए जाएंगे. एम्स के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से गुरुग्राम, यमुनानगर, फतेहाबाद और नूंह जिलों का सर्वे किया जाएगा. जिसके तहत 20 हजार से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की जाएगी. इसके अलावा राज्य में जल्द ही ज्योति ऐप भी लॉन्च किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!