पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान: सत्ता में आने के बाद खट्टर के बदलेंगे फैसले, हर सेक्टरों में होगी बंपर भर्ती

हिसार | आदमपुर उपचुनाव में दलितों के बाद कांग्रेस (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) को पिछड़ा वर्ग का जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है. आज एक बार फिर कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग देखने को मिली. खासकर पिछड़े वर्ग के दर्जनों नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व सांसद रामजी लाल के भतीजे और आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश कांग्रेस में शामिल हो गए.

bhupinder singh hooda

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछड़े वर्गों को नौकरी और शिक्षा में उनका हक दिलाने के लिए कई अहम फैसले लिए. हुड्डा सरकार के सत्ता में आने से पहले हरियाणा में राजपत्रित पदों पर पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण केवल 10 फीसदी था, लेकिन उनकी सरकार ने इसे बढ़ाकर 15 फीसदी करने का ऐतिहासिक फैसला लिया, इसमें 72 जातियों के BC-A वर्ग को 10 प्रतिशत और BC-B वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला.

चंद्र प्रकाश के अलावा आदमपुर से BJP, JJP छोड़कर विभिन्न सामाजिक संगठनों के दर्जनों नेता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी मनरेगा कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और मनरेगा की मजदूरी को बाजार दर के हिसाब से बढ़ाया जाएगा. साथ ही, कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मनरेगा श्रमिकों को काम और पारिश्रमिक मिलता रहे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में गरीब विरोधी, मजदूर, दलित और पिछड़ा विरोधी विचारधारा वाली सरकार चल रही है. इस सरकार ने वंचित वर्गों को लाभ देने वाली कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को रोकने का काम किया. इस सरकार ने हमेशा कमजोर वर्गों के आरक्षण पर कैंची चलाने के फैसले लिए हैं इसलिए वह इंटक के सभी सदस्यों से आह्वान करते हैं कि वे आदमपुर में घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों को उजागर करें और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश की जीत में अपनी भूमिका निभाएं.

BJP सरकार का हर फैसला गरीब विरोधी

चौधरी उदयभान ने याद दिलाया कि नोटबंदी से लेकर श्रम कानूनों में बदलाव तक बीजेपी सरकार का हर फैसला गरीब और मजदूर विरोधी रहा है. इस सरकार ने मजदूरों के लिए समय सीमा 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने के लिए बाबा साहब के संविधान में बदलाव किया. आज सारे श्रम कानूनों को पूंजीपतियों के हिसाब से बदला जा रहा है. इतना ही नहीं भाजपा सरकार ने 4 लाख 90 हजार गरीब और बेसहारा बुजुर्गों और 35 हजार विधवाओं की पेंशन में कटौती का मूर्खतापूर्ण फैसला लिया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

38 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम ऐलान किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. हर स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी समेत खाली पड़े सभी 38,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. सभी विभागों के 1.82 लाख पदों पर कंफर्म भर्ती की जाएगी.

नौकरियों में एससी और ओबीसी बैकलॉग भरे जाएंगे. एक बार फिर दलित, पिछड़े और गरीब स्कूली बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा दिया जाएगा. कहा कि पिछली बार कांग्रेस सरकार ने एक ही कलम से 11,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की थी. इस बार इन सभी को पक्का कर नई भर्तियां की जाएंगी ताकि हर गांव में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

प्रत्येक बुजुर्ग को मिलेगा 6 हजार रुपये मासिक पेंशन

पारिवारिक पहचान पत्र की समस्या को दूर करने के बाद स्वघोषित आय के आधार पर प्रत्येक बुजुर्ग को 6 हजार रुपये प्रतिमाह यानी 12 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. हर गरीब परिवार का बनेगा राशन कार्ड सभी पात्र परिवारों को राशन कार्ड और राशन मिलेगा. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 100 गज भूखंडों के आवंटन की योजना फिर से शुरू की जाएगी. हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. हुड्डा ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो उन्हें बोनस के साथ एमएसपी भी दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit