चंडीगढ़ | दिवाली पर्व पर धान की 1509 किस्म के भाव में तेजी और PR धान मंडी में आते ही बिकने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. वहीं, इस बार धान की बंपर पैदावार से भी किसानों की चांदी हो रही है. बीते साल से भाव व आवक दोनों ही ज्यादा होने की खुशी किसानों को एक अलग ही तरह का हौसला दे रही है. इस साल भाव 2,751 रुपए प्रति क्विंटल से 3,351 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है जबकि बीती साल इन्हीं दिनों भाव 2,701 रुपए से 3,351 रुपए प्रति क्विंटल तक था. किसानों ने बंपर पैदावार के साथ ऊंचा भाव मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार की दिवाली बढ़िया रहने वाली है.
इस साल भाव के साथ-साथ आवक भी ज्यादा बनी हुई है. मार्केट कमेटी ने दर्ज रिकार्ड के हिसाब से 21 अक्टूबर तक मंडी में 1509 धान 74,882 क्विंटल आ चुकी है जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों तक 19,833 क्विंटल धान मंडी में पहुंचा था. पिछले साल की अपेक्षा इस साल 3 गुणा ज्यादा आवक हुई है. वहीं, पीआर धान की बात करें तो इस सीजन अब तक 60,489 क्विंटल धान मंडी में आ चुका है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 55983 क्विंटल था.
मंडी में धान लेकर पहुंचने वाले किसानों का कहना है कि 1509 धान का भाव सीजन की शुरुआत से ही ऊंचा मिल रहा है तो वहीं PR धान मंडी में आते ही बिक रहा है. इस बार सरकार और प्रशासन ने किसानों की फसल खरीद को लेकर अच्छा प्रबंध किया है. भाव अच्छा मिलने के साथ ही इस बार पैदावार भी अच्छी हुई है जिससे किसानों में दोहरी खुशी का माहौल बना हुआ है. इस बार धान की फसल दिवाली पर्व पर किसानों की बल्ले- बल्ले कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!