दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्री में उठाएं इन 5 चीजों का मजा, नहीं देना होगा कोई शुल्क

नई दिल्ली | एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहती है. इनमें से कुछ सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन कुछ सुविधाएं ऐसी भी होती है जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली पर मिलने वाली कुछ सुविधाओं का जिक्र करते हैं जिनका आप बिना कोई रुपया दिए आनन्द उठा सकते हैं.

Spicejet Airlines Aeroplane

शॉवर रूम की सुविधा

शायद आपको जानकारी ना हो तो हम बता दें कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए शॉवर रूम बनें होते हैं. अगर आपकी फ्लाइट उड़ने में लंबा वक्त है या फिर आप लंबे सफर से एयरपोर्ट पर उतरे हैं तो नई दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर शॉवर रूम की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

एयरपोर्ट के आसपास घूमना

मानते हैं कि एयरपोर्ट पर देखने के लिए बहुत कुछ होता है लेकिन यह भी जरूरी नहीं है कि आप एयरपोर्ट पर बैठ कर ही अपना समय व्यतीत करें. एयरपोर्ट के नजदीक कई ऐसी जगह जैसे कनॉट प्लेस, इंडिया गेट आदि जगहों पर आज घूम-फिर कर आ सकतें हैं. इसके लिए आप एयरपोर्ट से टैक्सी कर बिना किसी टिकट के आराम से घूमने का आनंद उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

एयरलाइन में लाउंज

एयरलाइन में लाउंज की कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होती है जहां आप आराम से बैठ कर पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. एयरपोर्ट पर कुछ ऐसे लाउंज भी होते हैं, जहां यात्रियों के लिए प्राइवेट कमरे और शावर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं, लेकिन शायद इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है. अगर आपकी फ्लाइट देर से उड़ान भरेगी, तो यहां एक बार जरूर जाएं. बस इस सुविधा का आनंद लेने के लिए आपको प्री बुक करना पड़ेगा.

Wi-Fi

एयरपोर्ट पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिल रही है तो भला कौन ऐसे मौके को गंवाना चाहेगा. एयरपोर्ट पर आप मुफ्त वाईफाई का आनंद उठा सकते हैं. यहां बैठ कर आप फ्री में अपने मोबाइल पर गाने सुन सकते हैं, फिल्म देख सकते है.w

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

एयरपोर्ट पर सोने की सुविधा

कई बार फ्लाइट में लंबा वक्त बाकी है तो यात्री सोने के लिए अच्छी जगह की तलाश में रहता है. नई दिल्ली एयरपोर्ट, टर्मिनल-3, जहां आपको सोने के लिए गद्दे, सोफे आदि कई चीजें दिखाई देगी. यहां आप कुछ समय के लिए नींद का आनन्द ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit