चांदी में निवेश से होगी आपकी ‘चांदी’, अगली दिवाली तक मिलेगा 52 फीसदी तक का बंपर रिटर्न

बिजनेस डेस्क | दिवाली पर्व पर सोने और चांदी में उछाल देखने को मिला है जबकि दुनिया की अर्थव्यवस्था महंगाई और मंदी से जूझ रही है. विश्लेषकों का मानना है कि वर्तमान में सोना- चांदी पर दबाव जरुर है लेकिन अगले साल इसमें अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है. महंगाई को देखते हुए यह निवेश का सुरक्षित ऑप्शन भी है. Kedia Commodity के डायरेक्टर अजय केडिया सोना और चांदी को लेकर काफी बुलिश हैं. उनका मानना है कि अगली दिवाली तक चांदी 52 प्रतिशत का रिटर्न दे सकती हैं जबकि सोना 11 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है.

gold1

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सिल्वर की डिमांड

अजय केडिया ने कहा कि ग्रीन टेक्नोलॉजी में चांदी की जरूरत होती है. हाल ही में 5G लॉन्च किया गया है. टेलीकॉम कंपनियां 5जी टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर उत्सुक हैं. टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5जी टेक्नोलॉजी में सिल्वर बहुत ही महत्वपूर्ण कंपोनेंट होगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट से भी चांदी की बंपर मांग आ रही है. इसके कारण आने वाले दिनों में चांदी में बड़ी तेजी आएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी बनाने में चांदी की जरूरत होती है. हर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में 25-50 ग्राम चांदी प्रयोग में लाई जाती है.

डिजिटल सिल्वर और सिल्वर ETF

डिजिटल गोल्ड की तरह डिजिटल सिल्वर को लेकर भी तेजी से क्रेज बढ़ रहा है. इसके अलावा SEBI भी सिल्वर ETF को तेजी से मंजूरी दे रहा है. सिल्वर की डिमांड इंडस्ट्रियल है. आर्थिक गतिविधियों के ट्रैक पर लौटने से इंडस्ट्रियल डिमांड भी बढ़ेगी. इससे चांदी की कीमत को मजबूती मिलेगी.

8200 टन रह सकतीं हैं चांदी की मांग

इस साल ग्लोबल सिल्वर डिमांड 1.10 बिलियन आउंस रहने की उम्मीद है, जबकि सप्लाई 1.03 बिलियन आउंस रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सिल्वर की डिमांड पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढ़कर 8200 टन रह सकतीं है.

अगली दिवाली पर यहां तक पहुंच सकता है सोना- चांदी

एक्सपर्ट का कहना है कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार के कारण चांदी की मांग में तेजी आएगी. इसके अलावा दुनिया महंगाई और मंदी के दौर से गुजर रही है. ऐसे में हेजिंग के लिए सोना और चांदी की मांग बढ़ेगी. अगले साल तक सोना 56000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है. 50500 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह होगी. चांदी 85000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है. 56000 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit