Kisan Aandolan: सरकार घुटनो के बल, किसानो को आनन फानन में अमित शाह ने मीटिंग के लिए बुलाया

नई दिल्ली । किसानों द्वारा किए गए भारत बंद (Kisan Aandolan) के बीच एक नया मोड आ गया है. आज शाम 7:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों को मिलने बुलाया है. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा दी गई है. टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि, “हम अभी सिंघु बॉर्डर पर जा रहे हैं, वहीं से गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के लिए रवाना होंगे”. ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमित शाह किसानों के साथ डायरेक्ट बात करेंगे. दूसरी तरफ चक्का जाम के 4 घंटे बाद किसान अब सड़कों से हटना शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

AMIT SHAH

हरियाणा मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री से की मुलाकात

बुधवार को किसानों की सरकार के साथ छठे राउंड की बैठक भी होनी है. इससे पहले आज दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भेंट की है. लेकिन किसानों ने भी साफ कह दिया है कि कानून वापस लेने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

सड़कों से पीछे हटे प्रदर्शनकारी

आज 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक किसानों ने चक्का जाम करने का घोषणा की थी. लेकिन अब दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सभी किसान प्रदर्शनकारी सड़कों से पीछे हटने लगे हैं. जिन दो लेन को सुबह बंद किया गया था उन्हें भी खोल दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया है कि हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं की जा रही है. हमारे द्वारा लगाए गए बंद में जो भी लोग दो-तीन घंटे के लिए फंसेंगे उन तक पानी और फल हम स्वयं पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

सरकार लिखित में दिलवाए भरोसा

गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सब कुछ सरकार के हाथ में है. अगर सरकार कानून बना सकती है तो हटा भी सकती है. सरकार को चाहिए कि वह किसान संगठन और एक्सपर्ट के साथ मिलकर कार्य करें. जब हमारी मांगों पर हमें लिखित में भरोसा दिलवाया जाएगा तभी हम पीछे हटेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit