नई दिल्ली | मार्केट में अक्सर शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इन्हीं बीच कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं, जो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हैं. इसी कड़ी में स्मॉलकैप सुपर स्पेशलिटी केमिकल कंपनी विकास ईकोटेक ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही में शानदार रिटर्न दिया. उसके बाद से इस शेयर की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि इस केमिकल कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 1 साल में 110 % तक का रिटर्न दिया है.
इस शेयर ने की निवेशकों की बल्ले-बल्ले
जिसके बाद से इन शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है 20 से 24 अक्टूबर तक जहां इन शेयरों की कीमत 3.40 रूपये थी, वह बढ़कर 3.87 रूपये तक पहुंच गई. इस प्रकार 4 दिन में कंपनी के शेयरों ने 14 % रिटर्न दिया. उसके बाद मंगलवार को इस शेयर की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि सितंबर 2022 में Vikas Ecotech ने समाप्त तिमाही के दौरान 400% की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था जो बीते साल तिमाही में 66 लाख रुपए रहा था.
कंपनी ने दर्ज किया 13.5 करोड़ रूपये का रेवेन्यू
विकास ईकोटेक ने जुलाई-सितम्बर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 80 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.5 करोड़ रूपये रेवेन्यू दर्ज किया. पिछले एक साल के दौरान कंपनी की पैड अप इक्विटी शेयर कैपिटल में 47% का सुधार देखने को मिला. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022- 23 की पहली तिमाही के दौरान 4.98 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!