स्पोर्ट्स । सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हरा दिया. पहले टॉस जीतकर भारत ने बोली का ऑप्शन चुना. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में भारत को 186 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 174 ही रन बना पाई और 12 रन से मुकाबला हार गई. बता दे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 85 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए.
बता दे भारत पिछले 9 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अजेय रही है, लेकिन भारत का लगातार दसवां T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है, वैसे भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है.
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी रहा खराब
बता दे भारतीय गेंदबाज भी इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. किसी भी गेंदबाज को दो से अधिक विकेट नहीं मिले. वाशिंगटन सुन्दर ने ही 2 विकेट हासिल किए. यदि इकोनामी की बात करें तो सभी गेंदबाजों की इकोनामी 8 से ऊपर रही. चहल और ठाकुर की इकोनामी तो 10 से ऊपर रही.
शुरू में विकेट खोना भारत को पड़ा महंगा
भारतीय पारी के शुरुआत में ही केएल राहुल 0 रन पर ही आउट हो गए. जिसके बाद पूरी इंडिया टीम लड़खड़ा गई. बीच में शिखर धवन, विराट कोहली व हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. सर्वाधिक रन की बात करें तो विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 85 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजों की कमर
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्वेप्सों ने तीन विकेट हासिल किए . वहीं इकोनामी की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!