1 साल का कोर्स और नौकरी पक्की, ये पांच डिप्लोमा देते हैं 100% जॉब की गारंटी

नई दिल्ली | बेरोज़गारी के इस दौर में रोजगार पाने के लिए मारामारी मची हुई है. खासतौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के बीच भागदौड़ अधिक मची हुई है लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी को दे पाना केन्द्र के साथ राज्य सरकारों के लिए भी बड़ा मुश्किल है. ऐसे में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं को Plan-B भी रखना चाहिए ताकि समय रहते कम से कम किसी अच्छी जगह पर प्राइवेट नौकरी मिल सकें. ऐसे में हम आपको यहां कई कोर्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप बेहतर तरीके से कर लेते हैं तो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हासिल करना आसान हो जाएगा.

JOB

Digital Marketing में डिप्लोमा

आज के इस युग को डिजिटल युग की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. किसी प्रोडेक्ट की लोगों तक पहुंच करनी है तो उसकी मार्केटिंग डिजिटल तरीके से होने लगी है. अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो किसी अच्छे मीडिया संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग में PG डिप्लोमा कर सकते हैं. अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग में अच्छी निपुणता हासिल कर ली तो किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी से लाखों रुपए का पैकेज हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Video Editing कोर्स

मीडिया इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच वीडियो एडिटिंग बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो एडिटर की सबसे पहले ज़रुरत पड़ती है. वीडियो एडिटर वीडियो कंटेंट के कई टुकड़ों को एक साथ अच्छे से जोड़ कर एक छोटी सी क्लिप बनाता है जो लोगों को प्रभावित करती है. वीडियो एडिटिंग के लिए आप 6 महीने का डिप्लोमा कर सकते हैं. अगर इस काम में आपने अच्छी निपुणता हासिल कर ली तो आपको नौकरी हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

पत्रकारिता में PG डिप्लोमा

अगर आप ग्रेजुएट हैं और पढ़ने- लिखने में खासी दिलचस्पी रखते हैं तो आप पत्रकारिता में अपना करियर बना सकते हैं. हालांकि इस फील्ड में करियर बनाने वाले का दिमाग औरों के मुकाबले ज्यादा क्रिएटिव होना चाहिए. पत्रकारिता में आप पीजी डिप्लोमा किसी सरकारी या गैर- सरकारी संस्थान से कर सकते हैं. पीजी डिप्लोमा करने के बाद आप आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

PR में पीजी डिप्लोमा

पब्लिक रिलेशन (PR) में रोजगार हासिल करने के लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल जबरदस्त होनी चाहिए. आपके पास लोगों से तुरंत प्रभाव से कनेक्ट करने की क्षमता होनी चाहिए. इसके अलावा लोगों से बातचीत करने, उन्हें समझने व समझाने में कितना सहज महसूस करते हैं, ये सब बातें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. इसके साथ ही आपको औरों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा क्रिएटिव होना होगा ताकि आप जिस भी कंपनी या क्लाइंट के लिए पीआर का काम करें, उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में पीजी डिप्लोमा

आज के इस डिजिटल युग में ग्राफिक्स डिज़ाइनर की मांग बहुत अधिक है. लेकिन इस कोर्स को करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है कि आपका दिमाग कितनी तेजी से काम करता है. आप आंकड़ों को कैसे एक साथ लाकर एक ग्रफिक्स बना देते हैं, जो बड़ी आसानी से लोगों को समझ आ सकें. ग्राफिक्स डिजाइनर की डिमांड आज कल मीडिया कंपनियों से लेकर एमएनसी कंपनियों तक है. इसलिए अगर आप क्रियेटिव हैं तो इस फील्ड में नौकरी हासिल कर मोटी सैलरी पा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit