28 अक्टूबर को खाटूश्याम मंदिर के कपाट रहेंगे बंद, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली | 28 अक्टूबर शुक्रवार को खाटूश्याम मंदिर के कपाट सुबह 4:30 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से शाम पांच बजे के बाद आने को कहा है. खाटू श्याम जी मंदिर के द्वार दीपावली के दिन से लेकर 25 अक्टूबर तक बंद थे. 26 अक्टूबर शाम 5:30 बजे से मंदिर के द्वार फिर से खोले गए थे.

khatu shyam ji

राजस्थान के सीकर जिले में है यह मंदिर

खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. यह भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. हिंदू धर्म के अनुसार इस मंदिर का बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि खाटूश्याम जी को भगवान कृष्ण से वरदान मिला था कि कलियुग में उनकी पूजा श्याम नाम से की जाएगी. खाटूश्याम जी का बचपन में बर्बरीक नाम था और श्याम नाम उन्हें भगवान कृष्ण ने दिया था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कहा जाता है कि उनके बाल घुँघराले थे इसलिए उनका नाम बर्बरीक पड़ा. इसके अलावा उन्हें श्याम बाबा, खाटू वाला श्याम, कलियुग के अवतार, दीनो के नाथ, खाटू नरेश आदि नामों से भी पुकारा जाता है. खाटू श्याम जी बचपन में वीर और पराक्रमी थे. उन्होंने अपनी मां मोरवी और भगवान कृष्ण से युद्ध की कला सीखी.

कैसे पहुंचें खाटूश्याम मंदिर

खाटूश्याम मंदिर जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर खाटू गांव में स्थित है. अगर आप यहां फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो जयपुर एयरपोर्ट जा सकते हैं और फिर वहां से टैक्सी ले सकते हैं. आप ट्रेन से जयपुर जा सकते हैं और टैक्सी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं. आप दिल्ली से सड़क मार्ग से 5-6 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit