Kartik Purnima 2022: कब है कार्तिक पूर्णिमा? मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

ज्योतिष, Kartik Purnima 2022 | कार्तिक का महीना आते ही त्यौहार शुरू हो जाते हैं. इस महीने को बहुत ही फलदायी माना गया है. इस साल यानि 2022 में कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर 2022 को है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं. माना जाता है कि जो इस दिन किसी  पवित्र नदी में स्नान-दान करता है तो पूरे महीने की पूजा पाठ के समान होता है. ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. कहा जाता है कि कार्तिक के महीने में श्रीहरि ने मत्स्य अवतार धारण किया था. कुछ लोग इस दिन को गुरु नानक जयंती के रूप में मनाते हैं. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

kartik purnima

पवित्र नदी में करना चाहिए स्नान

कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु का जल में वास होता है इसलिए कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से जीवनभर के तमाम पाप धुल जाते हैं.

दीपदान

कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रदोषकाल में नदी या तालाब में दीपदान का विशेष महत्व है. इस दिन शाम के समय पर इस मंत्र का जाप करते हुए दीप को नदी या तालाब में प्रवाहित करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

मुहूर्त

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्योदय होने से पहले स्नान करना बहुत अच्छा माना जाता है.

ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 04.57 – सुबह 05.49 (8 नबंबर 2022)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit