1 नवंबर से राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा, हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दी जानकारी

नई दिल्ली | यदि आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकारी अन्न योजना के तहत राशन ले रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. मौसम में बदलाव के साथ ही हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से ग्राहकों के राशन में भी बदलाव किया गया है. सर्दियों के मौसम की अब शुरुआत हो चुकी है. अब उपभोक्ताओं को गेहूं के साथ-साथ बाजरे का भी वितरण किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा जिला पूर्ति अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

Haryana Ration Card

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने किया बदलाव

हरियाणा राज्य में स्थित सभी डिपो पर कार्ड धारकों को गेहूं वितरण किए जाते हैं. सर्दी शुरू होने पर सरकार की तरफ से ग्राहकों की सेहत का ध्यान रखते हुए बाजरा वितरित करना भी शुरू कर दिया जाता है. बता दें कि बाजरे की तासीर गर्म होती है, जिसे सर्दी में सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. 1 नवंबर से सभी कार्ड धारको को सरकार की तरफ से बाजरे का वितरण किया जाएगा. सरकार की तरफ से गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 18 किलो गेहूं और 17 किलो बाजरा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

इसके अलावा पीले और खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट ढाई किलो गेहूं, ढाई किलो बाजरे का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को अलग से फ्री में अनाज दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit