नई दिल्ली, PM Kisan Samman Yojana | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. इस योजना के तहत हाल ही में केन्द्र सरकार ने दो हजार रुपए की 12वीं किस्त जारी की है लेकिन कई किसानों के खातों में अभी तक किस्त का पैसा पहुंचा नहीं है. ऐसे किसानों को बिना किसी घबराहट के कृषि एवं किसान विभाग कार्यालय में जाकर अपनी जमीन का वेरिफिकेशन कराना होगा. जिन किसानों ने E-KYC प्रकिया पूरी की थी और उसके बाद भी किस्त नहीं आई तो उसकी मुख्य वजह लैंड वेरिफिकेशन ना करवाना ही है.
ये जानकारी होगी देनी
बता दें कि E-KYC प्रकिया करवाने के बाद भी जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है, उन्हें अपनी लैंड वेरिफिकेशन करवानी होगी. इसके लिए वो अपना आधार कार्ड साथ ले जाकर कृषि एवं किसान विभाग कार्यालय में विजिट करें. इसके अलावा लैंड वेरिफिकेशन के लिए किसान को मुरब्बा नंबर और उसमें उसके नाम किले के नंबर का विवरण देना होगा.
बता दें कि हाल ही में 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को 12वीं किस्त जारी की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किस्त जारी की जाती है. केन्द्र सरकार का कहना है कि इससे किसानों को कुछ हद तक आर्थिक मदद मिल सकेगी.
इन नंबरों पर भी कर सकते हैं सम्पर्क
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011- 24300606
- पीएम किसान की अन्य हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109