इस शेयर ने करवाया निवेशकों को तगड़ा नुकसान, 147 रूपये से क़ीमत हुई 23 रूपये

नई दिल्ली | शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है. ट्रेडिंग इंडस्ट्री की एक स्मॉल कैप कंपनी ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान करवाया. कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. हम डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. डेबॉक इंडस्ट्री लिमिटेड के बोर्ड ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड रेट तय किया है. कंपनी का मार्केट कैप 89.24 करोड़ रूपये है.

यह भी पढ़े -  Rajesh Power Services IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ ओपन, इस तरह करें निवेश; फटाफट देखें जीएमपी

share

इस शेयर ने करवाया निवेशकों का नुकसान

वहीं, कंपनी की तरफ से एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि सेबी नियम के अनुसार हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निदेशक मंडल ने 27 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी 1:1 के अनुपात में 3,82,20,000 शेयरों के बोनस शेयर जारी करेगी. मंगलवार को डेबॉक इंडस्ट्री लिमिटेड के शेयर NSE पर 23.35 रूपये पर बंद हुए, जो पिछली बार 22.25 रूपये से 4.94 % ऊपर थे. पिछले 5 सालों में स्टॉक में 84.53% की गिरावट आई है. पिछले 1 साल मे स्टॉक 72.15% गिर गया. इस साल यह शेयर 147 रूपये से घटकर 23 रूपये पर आ गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit