हजारों रुपए लगाकर बनिए सरकार के बिजनेस पार्टनर, नितिन गडकरी ने बताया ऐतिहासिक दिन

नई दिल्ली | केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को InvIT NCDs के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिस्टिंग के मौके पर पहुंचे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सरकार बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में देश के आम नागरिकों को निवेश का अवसर देने के लिए इनविट एनसीडी लेकर आई है. इसमें 25% एनसीडी (गैर परिवर्तनीय डिबेंचर) रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित रखें गए हैं.

Nitin Gadkari

InvIT सात गुना ओवरसब्सक्राइब

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि InvIT के दूसरे राउंड को इसके खुलने के केवल सात घंटों के अंदर ही करीब 7 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया है. उन्होंने कहा कि BSE पर इनविट एनसीडी की लिस्टिंग ऐतिहासिक है क्योंकि यह इन्फ्रा फंडिंग में आम नागरिक की भागीदारी के लिए नया सवेरा होगा. खास बात यह है कि यह बाकी इक्विटी फंड से इस मायने में अलग है कि इसमें लॉक इन पीरियड तक पैसा रखते हैं तो तय न्यूनतम 8.05% रिटर्न मिलेगा. जबकि अन्य इक्विटी फंड में आमतौर पर मार्केट के हिसाब से रिटर्न मिलता है और मार्केट में गिरावट आने पर नुकसान की संभावना भी बनी रहती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

निवेश की सुविधा

नितिन गडकरी ने बताया कि NHAI इनविट के जरिए एनसीडी जारी करती है, जिसमें इन्वेस्टर्स 10 हजार रुपए के निवेश से सरकार के साथ बिजनेस में भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. इनविट में अन्य इक्विटी फंड की तरह निवेश करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी और इसकी ट्रेडिंग BSE पर होगी.

गडकरी का ट्वीट

नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इनविट एनसीडी में आपको बैंकों से ज्यादा 8.05% तक का रिटर्न मिलेगा और इसमें न्यूनतम निवेश की सीमा महज 10,000 रुपए रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अंततः रिटेल इन्वेस्टर्स (वेतनभोगी व्यक्ति, छोटे और मध्यम व्यापारियों, रिटायर्ड नागरिक) को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल होने का मौका प्रदान कर रही है.

सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण

गडकरी ने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स इसके प्रति आकर्षित होंगे और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे विशेषकर सड़कों में भारी निवेश हिंदुस्तान के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit