नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आम आदमी को महंगाई का जबरदस्त झटका दिया है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट चार्ज को रिवाइज करने के बाद फैसला लिया है कि अब लोगों को नए किराए के हिसाब से यात्रा का भुगतान करना होगा. केजरीवाल सरकार ने न्यूनतम किराए में 5 रुपए का इजाफा कर दिया है जबकि टैक्सी में AC और NON-AC के किराए में क्रमश 4 और 3 रुपए का इजाफा हुआ है.
यह हुआ बदलाव
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नए रेट के हिसाब से पहले जहां 1.5 किलोमीटर की यात्रा के लिए 25 रुपए किराया लगता था तो वहीं अब इसी सफर के लिए 30 रुपए चुकाने होंगे. 1 किलोमीटर के लिए पहले 9.50 रुपए लगते थे, जो अब बढ़कर 11 रुपए हो गया है. वहीं, केजरीवाल सरकार द्वारा नाईट चार्ज के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टैक्सी का नया किराया
वहीं, टैक्सी के नए किराए की बात करें तो एसी और नॉन एसी के किराए में 15 रुपए की शुरुआती बढ़ोतरी की गई है. जो मीटर पहले 25 रुपए से शुरू होता था वो अब 40 रुपए से शुरू होगा. यह रेट एसी और नॉन एसी की टैक्सी के लिए मान्य होगा. इसके बाद प्रति किलोमीटर के रेट में एसी के रेट में पहले से अब 4 रुपए अधिक लगेंगे जबकि नॉन एसी में 3 रुपए का भुगतान अधिक करना पड़ेगा.
महंगाई का अटैक
चौतरफा महंगाई की मार झेल रही आम जनता को ऑटो और टैक्सी किराए में बढ़ोतरी से एक बार फिर झटका पहुंचा है. पेट्रोल- डीजल और सीएनजी- पीएनजी गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब केजरीवाल सरकार ने किराए में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर बोझ डालने का काम किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!