हरियाणा CET की परीक्षा पर फिर से संकट के मंडरा रहे बादल, अब इस वजह से हाईकोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी

चंडीगढ़ | हरियाणा में कंबाइंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उसी दिन एसएससी की परीक्षाएं भी होने से 15 हजार अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति है. इन उम्मीदवारों ने दोनों जगहों के लिए आवेदन किया है. अब ये उम्मीदवार तारीख बढ़ाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

सरकार के इस फैसले को भी चुनौती

सीईटी पास युवाओं को लेकर हरियाणा सरकार के एक और फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. सीईटी पास युवक आशीष कुमार ने याचिका दायर की है. सरकार की ओर से रिक्त पदों पर चार गुना उम्मीदवारों को बुलाने का फैसला किया गया है जबकि याचिका में मांग की गई है कि इस मजबूरी को खत्म किया जाए. अब इस मामले की तारीख जनवरी तय की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

एनटीए ने दी हरी झंडी

एनटीए ने हरियाणा में 26 हजार ग्रुप-सी पदों के लिए होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर भी हरी झंडी दे दी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को रिमाइंडर भेजा था. जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 और 6 नवंबर को परीक्षा आयोजित करने की हरी झंडी दे दी थी.

इतने लाख अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

इस परीक्षा के लिए 11,36,874 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है. सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन की अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक मोबाइल एप और वेब पोर्टल भी तैयार किया जाएगा. जिसमें उन्हें बसों का टाइम टेबल और अन्य जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बैंक लॉकर में रखा प्रश्न पत्र

परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही है, इसलिए उन्हें उनके मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार प्रश्न पत्र बैंक में रखा गया है. इसके लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, एनटीए के समन्वय से प्रश्न पत्र ले जाने और ले जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit