रेवाड़ी | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में मतदान होगा. इस चरण में जिन 9 जिलों में चुनाव होंगे उनमें रेवाड़ी,अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं. यहां 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए वोटिंग होगी जबकि 12 नवंबर को पंच और सरपंच पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन दूसरे चरण के लिए होने वाले इन चुनावों में एक सब इंस्पेक्टर को प्रचार करना महंगा पड़ गया है और उसे पुलिस विभाग से सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नंबर-18 से गांव झाबुआ निवासी सुदेश देवी चुनाव लड़ रही है. सुदेश के पति नरेंद्र गुरुग्राम पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर आसीन हैं. ऐसे में वो अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए थे. इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया है.
पत्नी सुदेश के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की फोटो और वीडियो सामने आई थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को आचार संहिता का उल्लघंन करने का दोषी पाया गया है. दोषी पाए जाने पर पुलिस विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर सुदेश व उनके पति नरेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
वहीं इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग ने बताया कि आचार संहिता का पालन करने के लिए टीमें लगी हुई है और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को आचार संहिता का उल्लघंन करने का दोषी पाया गया था जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस विभाग को दी गई थी. पुलिस विभाग ने तत्पर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!