गैजेट डेस्क | रिलायंस जियो अब अपने ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं. रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं. मतलब अगर रिलायंस जियो प्री-पेड प्लान में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करती हैं, तो 300 रुपये वाला रिजार्ज 75 रुपये बढ़कर 375 रुपये हो जाएगा. इसी तरह 500 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 625 रुपये का हो जाएगा. इसी तरह 1000 रुपये वाले प्री-पेड प्लान 250 रुपये बढ़कर 1250 रुपये हो जाएगा.
कब तक महंगे होगें प्री-पेड रिचार्ज प्लान
बता दें कि रिलायंस जियो साल 2022-2023 दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं. मतलब जून 2022 से रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल दिया था. लेकिन अब फिर से प्लान मंहगा हो सकता है. टैरिफ प्लान में इजाफा होता है, तो इससे साल 2022-23 में कंपनी की आय 20-25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.
कहा जा रहा है कि टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में निवेश करने के लिए प्रति यूजर औसत रेवेन्यू में बढ़ोतरी करना जरूरी हो जाता है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो टेलिकॉम सर्विस की क्वॉलिटी खराब होने की संभावना है.
Jio का 1GB डाटा वाला प्लान
1. Jio का 149 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 20 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी इंटरनेट डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
2. Jio का 179 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 24 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं.
Jio के 1.5जीबी डाटा वाले प्लान
1. Jio का 119 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 24 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटे कॉलिंग, 300 एमएसएम और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.
2. Jio का 199 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 23 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.
3. Jio का 239 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस मिलेगा.
4. Jio का 259 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 30 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ ऐप बेनिफिट्स मिलेगें.
5. Jio का 479 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 56 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ ऐप बेनिफिट्स मिलेगें.
6. Jio का 666 रुपए वाला प्लान – इस प्लान पर 84 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!