सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव, यहाँ देखे नया इंटरेस्ट रेट

नई दिल्ली, FD Interest Rates | दशहरा और दीपावली का त्योहार जा चुका है और शादी के सीजन अब शुरू होने वाले हैं. यदि आपके पास भी पैसे बचे हुए हैं और आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो फिक्स डिपाजिट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. लगभग सभी सरकारी और निजी बैंकों ने हाल ही में एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. वही निवेश करने के लिए सोना और प्रॉपर्टी जैसे विकल्प भी मौजूद है. इनमें निवेश करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है.

Fixed Deposit FD

निवेशकों को ऑफर की जा रही है आकर्षक ब्याज दरे

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर जितेंद्र सोलंकी के अनुसार प्रॉपर्टी में बड़े निवेश की आवश्यकता होती है, उसकी तुलना में एफडी या सोने में निवेश नहीं किया जा सकता. FD अकसर शार्ट टर्म के लिए इस्तेमाल होता है और रियल एस्टेट short-term का निवेश नहीं है. सोने में निवेश आपके जोखिम को कम करता है, लेकिन यह पोर्टफोलियो में 5 से 10% से अधिक नहीं होना चाहिए. वहीं महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में भी रिजर्व बैंक की तरफ से इस साल मई महीने से लेकर अब तक 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है. इससे जहां लोन महंगे हुए, वहीं जमाओ पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ा है.

सरकारी बैंकों की ब्याज दरें

अवधि SBI PNB CANARA
7 दिन से 3 महीने 3%-4.5% 3.5%-4.5% 3.25%-4.25%
6 महीने 5.25% 5.5% 5.9%
9 महीने 5.5% 5.5% 6%
1 साल 6.10% 6.3% 6.5%
5 साल 6.10% 6.10% 7%
5 साल से 10 साल 6.10% 6.10% 7%

निजी बैंकों की ब्याज दरें

अवधि ICICI HDFC AXIS
7 दिन से 3 महीने 3%-3.75% 3%-4% 3.5%-4.25%
6 महीने 4.25% 4.5% 5%
9 महीने 5% 5.25% 5%
1 साल 5.8% 6.10% 6.10%
5 साल 6.20% 6.25% 6.10%
5 साल से 10 साल 6.10% 6.20% 6.10%
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit