कब है देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह, जानिये शुभ मुहर्त और इस प्रकार करें पूजा

ज्योतिष | हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व होता है इसे देवउठनी एकादशी और हरि प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. बता दें कि इस साल तुलसी विवाह 5 नवंबर को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से 4 महीने के बाद जागते है. वहीं, पुराणों में वर्णित कथा के अनुसार इस दिन भगवान शालिग्राम का विवाह माता तुलसी के साथ हुआ था.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

ekadashi 1

5 नवंबर को है देवशयनी एकादशी

शालिग्राम को विष्णु का ही एक रूप माना जाता है. देवउठनी एकादशी को शास्त्रों के अनुसार सभी एकादशी तिथि में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिल जाती है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है अबकी बार तुलसी विवाह 5 नवंबर शनिवार को है. द्वादशी तिथि 5 नवंबर को शाम 6:08 से शुरू होकर 6 नवंबर को शाम 5:06 पर समाप्त होगी. तुलसी विवाह का पारण समय दोपहर 1:09 से दोपहर 3:18 तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इस प्रकार करें पूजा

बता दें कि तुलसी विवाह के बाद सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. संसार के सभी सुखों का भोग कर बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है. भगवान शालिग्राम को विष्णु का ही एक रूप माना जाता है और माता तुलसी को धन की देवी यानी लक्ष्मी का रूप माना जाता है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए भी विशेष माना जाता है. इस दिन व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और सहस्त्रनाम मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. शाम के समय माता तुलसी को दुल्हन के रूप में तैयार कर, उनकी विधिवत तरीके से पूजा करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit