नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर कोरोना का असर साफ दिखाई पड़ रहा है. बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को जारी किए जाने वाले प्रवेश पत्रों में विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, केंद्र आदि जानकारी के साथ रिपोर्टिंग टाइप के साथ कोरोना से बचाव के सारे नियम लिखित में दिए होंगे.
परीक्षाओं में पूरी तरह से किया जाएगा कोविड-19 के नियमों का पालन
सीबीएसई (CBSE) के सिटी कार्डिनेटर डॉ रामानंद चौहान ने बताया की सीबीएसई (CBSE) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कोविड-19 की सभी सुरक्षा एहतियात पूरी सावधानी के साथ बरती जाएंगी. विद्यार्थियों को उचित शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ मास्क पहनना और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा. विद्यार्थी नियमों को लेकर पूरी सावधानी बरतें और नियमों का उल्लंघन ना करें.
उसके लिए बोर्ड उन्हें प्रवेश पत्र के पिछले हिस्से पर सभी नियम प्रिंट करके भी देगा. उसमें सभी जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने,परीक्षा शुरू होने का समय और केंद्र से बाहर कैसे आना होगा, सारी जानकारी बताई जाएगी.यह सारी कवायद विद्यार्थियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए की जा रही है. ताकि इस महामारी का असर बच्चों की पढ़ाई पर ना पड़े. महामारी के इस दौर में जितनी भी सावधानी बरती जाए उतनी ही कम है. बता दें कि प्रतियोगी परीक्षा में भी कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है.
प्रवेश पत्र पर सिग्नेचर करना जरूरी
सीबीएससी सभी स्कूलों का प्रवेश पत्र भेजेगा. इसके बाद स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जारी करेगा. बता दें कि इन प्रवेश पत्रों पर स्कूल प्रधानाचार्य के डिजिटल हस्ताक्षर हो रहे होंगे और अभिभावक को भी अनिवार्य रूप से उनके प्रिंटआउट पर हस्ताक्षर करने होंगे. बिना हस्ताक्षर के प्रवेश पत्र को वैद्य नहीं माना जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!