Kisan Aandolan: कैबिनेट की बैठक में आज किसानों को भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा की संभावना

नई दिल्ली | किसानों के साथ होने वाली सरकार की बातचीत यानी कि छठे दौर की बातचीत एक बार फिर टल गई है. अब नए दौर की बातचीत की संभावना गुरुवार को बन सकती है. गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में आज 14 वें दिन भी किसानों का आंदोलन (Kisan Aandolan) जारी है. भारत बंद के एक दिन बाद होने वाली चर्चा फिलहाल टल गई है.

किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) के बीच आज सुबह 10:30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जिसमे किसानों को भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा होना संभव है .

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Modi Rajnath Image

बेनतीजा रही गृह मंत्री के साथ हुई बैठक

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच मंगलवार देर शाम को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब 13 किसान नेताओं की बैठक की खबर गृहमंत्री अमित शाह के साथ आई. किसान नेताओं में 8 पंजाब से थे, जबकि पांच देशभर के अन्य किसान संगठनों से जुड़े थे. यह बैठक रात्रि में 8 बजे प्रारम्भ हुई थी जो बेनतीजा रही है.

सरकार की तरफ से आज भेजा जाएगा किसानों को प्रस्ताव:-

गृहमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद यह बात निकलकर सामने आ रही है कि सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस नही लेने जा रही है . किसान नेताओं के द्वारा जताई गई चिंताओं को ध्यान में रखकर सरकार नए कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है ,जिसका प्रस्ताव सरकार द्वारा आज किसानों को भेजा जाएगा .

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

सिंधु बॉर्डर पर होगी किसान संगठनों की बैठक

किसान संगठनों के द्वारा सरकार की ओर से भेजी जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा और आगे की रणनीतियों को लेकर 40 किसान संगठनों की बैठक आज सिंधु बॉर्डर पर होगी. इस बात की भी पूर्ण आंशका है कि सरकार और किसान संगठनों के मध्य बातचीत की राह और भी मुश्किल हो सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

आज विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा जिसमे नए कृषि कानूनों के विरुद्ध अपनी राय विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति को बताई जाएगी. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से ज्यादा संख्या में नेताओं के जाने पर रोक है, इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात होगी जिसमे नए कृषि कानूनों के विरुद्ध अपनी राय विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति को बताई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit