हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचा देंगे ये 5 बड़े प्रोजेक्ट्स, जानें विस्तार से…

चंडीगढ़ | 1 नवंबर 1966 को पंजाब राज्य से अलग होकर अस्तित्व में आया हरियाणा आज अपना 56वां जन्मदिवस मना रहा है. इस दौरान हरियाणा में कई पार्टियों की सरकार बनी और इन सरकारों का ज्यादातर फोकस खेती व किसानी पर ही रहा लेकिन पिछले दो दशकों में जिन पार्टियों की हरियाणा में सरकार बनी. उन्होंने थोड़ा सा उपर उठते हुए खेती के साथ-साथ प्रदेश के ढांचागत विकास पर भी पूरा जोर दिया है.

Highway

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में सड़कों की कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम हुए हैं. यहां न केवल सड़कों का जाल बिछा है बल्कि नेशनल और स्टेट हाइवे के अलावा जिलों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों में भी अप्रत्याशित रूप से सुधार हुआ है. इसका असर यह हुआ है और औद्योगिक विकास के मामले में हरियाणा ने न केवल एक नया अध्याय लिखा है बल्कि विश्व पटल पर भी हरियाणा की अपनी अलग से पहचान बनी है.

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा को विकास के मामले में आगे बढ़ाने के लिए जो पहल की थी उसे मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रनवे पर लाकर ऐसा दौड़ाया है कि ढांचागत विकास के मामले में हरियाणा बहुत से राज्यों को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गया है. हरियाणा को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाने की दिशा में कई प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है. आज हरियाणा दिवस के मौके पर हम यहां उन प्रोजेक्ट्स का जिक्र करेंगे,जो न केवल देश बल्कि दुनिया में हरियाणा को नई पहचान दिलाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Maruti बनाएगी 10 लाख कारें

सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में मारुति देश के तीसरे प्लांट की नींव रख चुकी है. यहां हर साल 10 लाख नई गाड़ियां बनकर तैयार होगी. यह दुनिया का पहला ऐसा प्लांट होगा जहां एक ही जगह पर इतनी बड़ी संख्या में नई गाड़ियां बनेगी. यहां पर 800 एकड़ भूमि पर मारुति और 100 एकड़ पर सुजुकी का प्लांट स्थापित हो रहा है.

दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी

अभी पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने शारजाह अफ्रीका के बाहर सबसे बड़े क्यूरेटेड सफारी पार्क का भ्रमण करके आए थे जिसके बाद हरियाणा सरकार ने भी फैसला लिया है कि हरियाणा के गुरुग्राम व नूंह के अरावली क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा. इसमें केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग रहेगा. शारजाह सफारी पार्क दो हजार एकड़ में फैला है लेकिन हरियाणा की जंगल सफारी इससे पांच गुणा बड़ी होगी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

ग्लोबल सिटी होगी विकसित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सिंगापुर और दुबई की तर्ज पर ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी. करीब एक हजार एकड़ भूमि पर विकसित होने वाले इस प्रोजेक्ट को सिटी इन सिटी का नाम दिया गया है. पटौदी रोड़ पर द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास इस ग्लोबल सिटी को तैयार किया जाएगा. यहां दुबई के बुर्ज खलीफा जैसी आइकोनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी जिसकी खुबसूरती हर किसी के मन को मोह लेगी.

KMP के दोनों तरफ 5 शहर

हरियाणा सरकार कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) के दोनों तरफ 5 शहरों को विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रदेश सरकार ने आवास की चिंता करते हुए 10 लाख से भी अधिक लोगों को आशियाना उपलब्ध करवाने की शानदार योजना तैयार की है. यहां जमीन का बंदोबस्त पहले से ही है. इन नए शहरों के बसने से स्लम से मुक्ति मिलेगी.

हरियाणा का पहला एयरपोर्ट

हरियाणा के हिसार ज़िले में प्रदेश का पहला एयरपोर्ट जिसे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा. मार्च 2023 में यहां से देश के 11 प्रमुख शहरों के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे. जिन शहरों के लिए यहां से हवाई यात्रा शुरू की जाएगी. उनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, जालंधर, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर, गया, वाराणसी, आगरा और देहरादून शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इन परियोजनाओं से भी मिल रही हरियाणा को पहचान

  • 70 हजार करोड़ की लागत से सराय कालेखां-करनाल और सराय-कालेखां से अलवर बार्डर के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कनेक्टिविटी परियोजना.
  • पलवल-सोहना-मानेसर-सोनीपत के लिए 5,618 करोड़ की लागत से हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर
  • मुंडका-बहादुरगढ़, वाइएमसीए चौक फरीदाबाद-बल्लभगढ़, सेक्टर 56, गुरुग्राम-सिकंदरपुर व बदरपुर-मुजेसर मेट्रो रेल सेवा शुरु
  • नरेला से कुंडली, सोनीपत हुडा सिटी सेंटर-रेलवे स्टेशन-सेक्टर 22, साइबर सिटी फरीदाबाद व गुरुग्राम व रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक दिल्ली मेट्रो विस्तार को मंजूरी
  • पानीपत-सफीदो-नगूरां-उचाना-प्रभुवाला-भूना-रतिया-सरदूलगढ़-कालांवाली-मंडी डबवाली को डोलने के लिए नया पूर्व-पश्चिम एक्सप्रेस वे का काम शुरू
  • चंडीगढ़- नारनौल के बीच 152-D ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम पूरा
  • सोनीपत के बड़ी में 161 एकड़ भूमि पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit