नई दिल्ली | देश के हर गरीब परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार पीएम आवास योजना चला रही है. इसके तहत यथास्थान झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना भी चल रही है. इस योजना के तहत 2 नवंबर को दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को 3024 फ्लैट सौंपे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपी. इन फ्लैटों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी समूहों का विकास
सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में यथास्थान झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास कार्य किया जा रहा है. इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को उचित साधनों और सुविधाओं के साथ बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है.
दिल्ली में तीन जगह बन रहे फ्लैट
डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं. कालकाजी विस्तार परियोजना के तहत कालकाजी में स्थित तीन स्लम क्लस्टर भूमिहीन शिविर, नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर का चरणबद्ध तरीके से पुनर्वास किया जा रहा है.
पहले चरण में बने 3024 फ्लैट
पहले चरण के तहत, 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण पास के एक वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर किया गया है जो खाली पड़ा है. नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में भूमिहीन शिविरों के पात्र परिवारों का पुनर्वास कर भूमिहीन शिविरों के स्लम क्षेत्रों को खाली कराया जाएगा. भूमिहीन शिविर स्थल को खाली करने के बाद दूसरे चरण में इस स्थान का उपयोग नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर के पुनर्वास के लिए किया जाएगा.
दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को पक्का मकान देने के संकल्प में आज हमने अहम पड़ाव तय किया है। https://t.co/3cBvsnft5t
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022
आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट
करीब 345 करोड़ रुपये की लागत से बने 3024 फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं. ये फ्लैट सभी नागरिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें विट्रीफाइड फ्लोर टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स, किचन में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर आदि से फिनिशिंग की गई है. सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ड्यूल वाटर पाइप लाइन, लिफ्ट, साफ पानी के लिए भूमिगत जलाशय जैसी सार्वजनिक सुविधाएं हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!