चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने राज्य के नंबरदारों पर मोबाइल फोन का तोहफा देने के बाद उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर करने की तैयारी भी कर ली है, इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को आगे की कार्रवाई करने के लिए जल्द से जल्द एमओयू करने को कहा है. उपमुख्यमंत्री बुधवार को राजस्व एवं “आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण” के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नंबरदार, प्रशासन और आमजन के बीच सेतु का काम करते हैं. नंबरदारों को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार ने उन्हें पहले की घोषणा के अनुसार स्मार्ट मोबाइल फोन दिए हैं. इससे वे जिला प्रशासन से कानून व्यवस्था, गांव के विकास कार्यों की जानकारी का आदान-प्रदान कर सकेंगे. आप व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रह सकेंगे.
5 लाख रुपये तक की राशि की जाएगी प्रदान
डिप्टी सीएम ने आगे बताया है कि अब राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना का लाभ पात्र लोगों को देना चाहती है, इस योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियों की स्थिति में उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देना है.
हरियाणा सरकार ने राज्य के नम्बरदारों को मोबाइल फोन का तोहफ़ा देने के बाद उनको आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की भी तैयारी कर ली है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री @Dchautala ने आज अधिकारियों को जल्द से जल्द एमओयू कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 2, 2022
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, सरकार भारत में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान करती है. यह योजना लाभार्थी को सेवा संस्थानों अर्थात अस्पतालों में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है. आयुष्मान भारत योजना चिकित्सा उपचार पर होने वाले अत्यधिक खर्च को कम करने में मदद करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!