गुरुग्राम | सिविल सर्जन द्वारा आज यानी 9 दिसंबर 2020 को पत्र जारी किया गया है. यह पत्र लेखन विशेष रूप से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को लिखा गया है. जारी किए गए पत्र की आई डी एसपी संख्या/2020/2692-2693 है. प्रथम पृष्ठ पर ही पत्र जारी करने का मुख्य विषय सांझा किया गया है.
ऊपर दिए गए पत्र के विषय के संदर्भ में भाग लेने वाले सुरक्षा शिक्षकों के मद्देनजर महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा से प्राप्त किया गया है, नीचे दिए गए इन सभी उपायों को अपनाकर कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों को खोलने बारे दिशा निर्देश जारी,जल्द स्कूल खुलने की उम्मीद जगी: विभाग जारी करेगा स्कूल खोलने की तिथियों की घोषणा pic.twitter.com/5tl25aXegn
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) December 9, 2020
- कक्षाएं अचंभित तरीके से आयोजित की जाती हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार स्कूल में उचित दूरी व तय किए गए नियमों का पालन सुनिशचित ढंड से हो सके.
- स्कूलों में आने वाले सभी शिक्षकों और छात्रों को COVID यानी कोरोना महामारी के लक्षणों की जांच की जाती है और केवल स्पर्शोन्मुख छात्र / शिक्षकों को ही उपस्थित होने की अनुमति दी जा सकती है.
- ऐसे में सभी छात्र व शिक्षक दोनों के COVID मे नजर आ रहे लक्षणों के परीक्षण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए.
- वहीं दूसरी ओर संबंधित क्षेत्र में बढ़ रहे मामले व स्वास्थ्य सुविधाओं का मौजूद होना अनिवार्य है और इसके पश्चात केवल COVID नकारात्मक मामलों को ही स्कूल में उपस्थित होने की अनुमति दी जानी चाहिए.
कोरोना यानी हाल ही में तेजी से फैल रही महामारी की वजह से स्कूलों को बंद किया गया था किंतु अब इन्हें खोलने का वक्त भी आ गया है. ऐसे में लॉकडाउन के समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है जैसे कि उचित दूरी बनाए रखना और मास्क का प्रयोग करना भी जारी किए गए उन्ही नियमों का अंश है किंतु इनकी पालना करना हमारा कर्तव्य है. ऐसे में सिविल सर्जन गुरुग्राम द्वारा ज़ारी किए गए इस पत्र की एक प्रति को Director Central Health Services, डिप्टी कमिश्नर के पास भी भेज दी गई है.
इन सभी की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात अब यह पत्र जनरल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग को लिखा गया है. इस पत्र मे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संक्रमण के कारण से बंद किए गए स्कूलों को अब खोलना आवश्यक हैं और अब जल्द से जल्द सभी नियमों का पालन करते हुए सभी स्कूलों को 11 दिसंबर से खोला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!