महेंद्रगढ़ | हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने नारनौल के कलवाड़ी गांव में बेटी की शादी में लड़के की रस्म अदा की. बीती रात बेटी को घोड़े पर बिठाकर बड़ी धूमधाम से बनवारा (घुड़चढ़ी) ले जाया गया. परिवार की महिलाओं ने घोड़े के आगे-आगे चलते हुए जमकर डांस किया. पूजा डाक विभाग, लुधियाना में डाक सहायक हैं. उनकी शादी शुक्रवार को देवउठनी ग्यारस पर बड़ी धूमधाम से होगी. घर को भी दुल्हन की तरह सजाया जाता है.
पूजा का विवाह ग्राम कलवाड़ी में देवउठनी एकादशी को रखा गया था. इसके लिए गुरुवार की रात परिजनों की ओर से इसे बनाया गया. भवन में गांव के ग्रामीणों के अलावा परिजन व रिश्तेदारों ने भी भाग लिया. बनवारा में देर रात तक महिला-पुरुषों ने डीजे की धुन पर नाच-गाना शुरू कर दिया.
बेटे की तरह छोड़ना चाहते थे पिता
इस संबंध में पूजा ने बताया कि उसके घरवालों ने पूरे जोश के साथ शादी करने का मन बना लिया था. पिता मुकेश कुमार उन्हें बेटे की तरह विदा करना चाहते है. जिसके लिए घरवालों ने नई मिसाल कायम करते हुए इसे बनवाया, उसे बहुत अच्छा लगा. अब तक उन्होंने गांवों में केवल लड़के ही बनवारा निकालते हुए देखे हैं. आज जब खुद बनवारा पर चढ़ी तो बहुत अच्छा लगा.
पंचकूला डीसी कार्यालय में कार्यरत पिता
बता दें कि पूजा लुधियाना में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. पूजा के पिता मुकेश कुमार हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं. पूजा के भाई नितिन पंचकूला के डीसी ऑफिस में लगे हुए हैं. जबकि पूजा की मां सुनीता देवी घरेलू महिला हैं. इस मौके पर जितेंद्र मंडी समेत कई रिश्तेदारों के परिजन मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!