चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में 5 और 6 नवंबर को CET परीक्षा आयोजित कर चुका है. परीक्षा दोनों दिन दो चरणों में होगी, जिसके लिए चंडीगढ़ समेत 17 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जा रहा है. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. बायोमीट्रिक तकनीक से होगी उपस्थिति इसके अलावा, उन्नत तकनीक का उपयोग करके उम्मीदवारों के आईरिस को भी स्कैन किया जाएगा.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50% अंक लेने होंगे
अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक तथा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. उम्मीदवारों द्वारा भरे गए आवेदनों के ऑडिट के लिए आयोग ने बैंगलोर स्थित एक कंपनी के साथ करार किया है.
शाम तक बस में की जा सकती है एडवांस बुकिंग
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार 4 नवंबर की शाम तक बसों में यात्रा करने के लिए अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं. बसों की यह बुकिंग प्रत्येक बस डिपो में लगे बुकिंग काउंटरों पर की जा रही है. नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि उम्मीदवार खुद बुकिंग काउंटर पर जाकर या अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति के पास जाकर एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीईटी के अधिकांश केंद्र शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं, उम्मीदवारों के परिवहन के लिए हरियाणा रोडवेज की सामान्य बस सेवा और शटल बस सेवा की भी व्यवस्था होगी.
दूसरी बस ब्रेक डाउन के तुरंत बाद पहुंचेगी
नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. किसी भी बस के खराब होने या खराब होने की स्थिति में तत्काल उसके स्थान पर दूसरी बस भेजी जाएगी. आयोग द्वारा जारी परीक्षा का समय रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही बता दिया गया है.
11 लाख से ज्यादा बच्चों के मुताबिक रोडवेज ने किया वर्कआउट
नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि हरियाणा रोडवेज ने 11 लाख से अधिक बच्चों के अनुसार रोडवेज योजना तैयार की है. हरियाणा रोडवेज की बसों के अलावा निजी स्कूल बसों और परमिट से चलने वाली बसों की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि 57 रूट ऐसे हैं जिनमें 2 घंटे से भी कम समय लगेगा जबकि 56 रूट ऐसे हैं जिनमें 2 घंटे से ज्यादा समय लगेगा. विर्क ने कहा कि यह उनके लिए एक चुनौती है लेकिन वह इसे बखूबी पूरा करेंगे.
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
उम्मीदवार सीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र https://hsscrec22.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो वे [email protected] पर मेल कर सकते हैं और साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!