Haryana CET: हरियाणा से जुड़े सवालो ने होनहारों को उलझाया, क्या आपको भी पता है इनके जवाब

चंडीगढ़ | हरियाणा में 5 व 6 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 5 नवंबर को प्रदेश के 17 जिलों में दो शिफ्टों में इस परीक्षा का आयोजन सम्पन्न हुआ लेकिन इस परीक्षा में अपने आप को पढ़ाई के महारथी समझने वाले युवा देशी सवालों के जवाब देने में असहज नज़र आए. हरियाणवी संस्कृति से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने में अभ्यर्थी अटक गए.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ये था सवाल

अभ्यर्थियों से पूछा गया था- छाज आभूषण कहा पहना जाता है? इसके ऑप्शन में गर्दन, हाथ, कमर व माथा दिए गए थे लेकिन इसका उत्तर देने में लगभग 70 प्रतिशत अभ्यर्थी गलती कर बैठे और उन्होंने गर्दन ऑप्शन चुन लिया जबकि इसका सही उत्तर माथा था. बता दें कि छाज चांदी निर्मित सांस्कृतिक आभूषण है और इसे माथे पर पहना जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

इन प्रश्नों ने भी चक्कर में डाला

हरियाणा के किस जिले में सबसे ज्यादा बारिश होती है? हरियाणा का दिल किसे कहा जाता है? हरियाणा का कौन सा नृत्य रूप शिव और पार्वती को समर्पित है- इसका सही उत्तर है गंगोर नृत्य. गंगोर नृत्य आमतौर पर फाल्गुन और चैत्र के महीनों में किया जाता है.

हरियाणा का दिल नहीं मालूम

पेपर में हरियाणा का दिल किसे कहा गया है? प्रश्न पूछा गया था तो ज्यादातर अभ्यर्थियों ने जींद की बजाय दूसरे ऑप्शन को सिलेक्ट किया. सीईटी परीक्षा के लिए लिए जा रहे इन पेपरों में ज्यादातर प्रश्न ऐसे पूछे गए हैं जिनकी अभ्यर्थियों ने कल्पना भी नहीं की थी. वहीं, गणित और हिंदी से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय कई अभ्यर्थी मुश्किल में दिखाई दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit