आदमपुर उपचुनाव में BJP ने की जीत हासिल, यहां देखें किस प्रत्याशी को मिलें कितने वोट

हिसार | हरियाणा के हिसार ज़िले की आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा जजपा गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने जीत का परचम लहरा दिया है. उन्होंने कड़े मुकाबले में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी को 16,606 वोटों से हराया है. भव्य पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो चुनाव लड़े. जीत का पता लगते ही भव्य के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

BJP

बीजेपी जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कुल 67,376 वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जेपी को 51,662 वोट मिले हैं. इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार को 5241 वोट हासिल हुई है जबकि पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेन्द्र सिंह को 3413 वोट मिले हैं. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और गठबंधन सरकार के प्रत्याशी के बीच था और गठबंधन सरकार ने इसमें सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उपचुनाव की हार का मिथक तोड़ा

बता दें कि हरियाणा में गठबंधन सरकार बरोदा और ऐलनाबाद में हुए दोनों उपचुनाव में हार का मुंह देख चुकी थी और ऐसे में आदमपुर उपचुनाव जीतकर BJP-JJP सरकार ने उपचुनाव की हार के मिथक को तोड़ दिया है. इस उपचुनाव में गठबंधन सरकार की साख दांव पर लगी हुई थी लेकिन सरकार ने अपने सुशासन की उपलब्धियों को जनता के बीच गिनाते हुए इस बाजी को जीतने में सफलता हासिल की. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद आदमपुर में उपचुनाव होने की नौबत आई थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत हुई है. इस पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि यह जीत मनोहर लाल खट्टर जी की नीतियों की जीत है. ये जीत आदमपुर हल्के में चौधरी भजनलाल परिवार पर 54 साल के भरोसे की जीत है.

जेपी की गाड़ी पर हमला

वहीं, रिजल्ट घोषित होने पर मतगणना केंद्र से बाहर आए जयप्रकाश उर्फ जेपी की गाड़ी पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया है. गाड़ी पर पत्थर व बोतलें फेंकी गई है जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. वहीं इस हमले को लेकर कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि उनके समर्थक इस तरह की घटिया हरकत नहीं कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit