पंचकूला | हरियाणा आवास आवंटन समिति ने पंचकूला में सेक्टर 39B के लिए टाइप- चार के सरकारी आवास आवंटित करने के लिए चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों से आवेदन मांगे हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फार्म ए के साथ आवेदन 31 दिसंबर 2020 तक आवास आवंटन समिति के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन जमा करने का समय 11 बजे से 12 बजे के मध्य का रहेगा. आवेदन haryanapwd.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
क्या है आवेदन हेतु अर्हता ?
- वे कर्मचारी पात्र होंगे, जो हरियाणा सरकार के पात्र कार्यालयों में नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं.
- राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी जो अन्य सरकार, बोर्ड और निगमों में प्रतिनियुक्ति पर हैं, वह भी इन आवासों के लिए पात्र होंगे.
- टाइप-चार के लिए वे कर्मचारी पात्र होंगे, जिनकी नए स्केल में बेसिक पे प्लस ग्रेड पे 56,101 से 1,18,500 रुपये के मध्य है.
यह कर्मचारी नहीं कर सकेंगे आवेदन
हरियाणा सरकार के वे सरकारी कर्मचारी, जिन्हें पहले ही यूटी प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ और पंचकूला में आवास आवंटित किए जा चुके हैं, वे कर्मचारी इनके लिए आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे.
इसके अलावा बोर्ड व निगमों और अन्य स्वायत्त निकायों में कार्यरत कर्मचारी भी इन आवासों के लिए पात्र नहीं होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!