भाई ने पैसे नहीं दिए तो ताऊ ने की डेढ साल की भतीजी की निर्मम हत्या

हिसार । बुधवार को हिसार के मिल गेट क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. ताऊ द्वारा अपनी ही मासूम सी भतीजी की हत्या कर दी गई. मासूम बच्ची के पिता ने अपने बड़े भाई पर अपनी बेटी की हत्या का संगीन आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. लेकिन मृतका बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़े किए हैं.

Murder

मां ने लगाया पुलिस पर आरोप

हिसार के सिविल हॉस्पिटल में डेढ़ साल की मृतका राधिका की माता रेणु का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. रेणु ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस मेरी शिकायत पर समय रहते कार्यवाही करती तो आज मेरे पास मेरी बेटी जिंदा होती. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की थी. इसी वजह से आरोपी बुधवार को मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या करना में सफल हो गया. गैरतलब थाना प्रभारी ने इससे पहले कोई शिकायत मिलने की बात से साफ मना कर दिया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पहले भी की जान लेने की कोशिश

राधिका की मां रेणु ने कहा कि मेरी छोटी सी बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था. मैं भी सुधीर को मेरे बड़े भाई की तरह मानती थी. अक्टूबर के महीने में मैं रसोई में काम कर रही थी. उसी दौरान मेरे जेठ सुधिर ने मेरी हत्या करने की कोशिश की.

मेरा गला दबाने का प्रयास किया. लेकिन मैं किसी तरह बच गई. फिर नवंबर के महीने में भी मेरे जेठ द्वारा मेरी पिटाई की गई और एक बार जब मेरी बेटी राधिका डेढ़ साल की थी तब उसे बिना किसी वजह के बहुत पीटा था. सुधीर ने उस समय भी मेरी बेटी को जान से मारने की कोशिश की. लेकिन उस समय तो मैंने उसे धमका कर भगा दिया था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पुलिस ने की बड़ी लापरवाही

रेणु ने कहा कि मैंने इन सभी घटनाओं की शिकायत HTM थाने में दो बार दी थी. मगर पुलिस ने मेरी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद केवल धमका कर छोड़ दिया. पुलिस की इसी लापरवाही की वजह से आज मेरी बच्ची मुझसे दूर चली गई हैं. पुलिस ने रेणु द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पुलिस के अनुसार अभी तक जांच में सिर्फ यही सामने आया है कि आरोपी ने अपने भाई से पैसे मांगे लेकिन भाई ने रुपए नहीं दिए. तो आरोपी ने भाई की डेढ साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit