दिल्ली सरकार का फैसला: हटी ग्रेप 4 की पाबंदियां, 9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

नई दिल्ली | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि GRAP-3 दिल्ली में लागू होगा. दिल्ली में बुधवार से स्कूल खुलेंगे और ट्रकों को भी एंट्री दी जाएगी. गोपाल राय ने कहा कि 9 नवंबर से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे और उससे ऊपर की कक्षाओं में खुली गतिविधि पर लगी रोक को भी हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन कर आज से कार्यालयों को पूरी क्षमता से काम करने दिया जा रहा है. हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से जुड़े निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटा ली गई है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Delhi School Students

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी से सुधार हो रहा है. दिल्ली में फेज 4 की पाबंदियां हटाई जा रही हैं. ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा ली गई है. उन्होंने कहा कि निजी निर्माण के काम पर अभी भी रोक रहेगी. पर्यावरण सेवा के तहत नई बसें ली जा रही हैं. रेलवे मेट्रो एयरपोर्ट बस टर्मिनल राष्ट्रीय सुरक्षा अस्पताल हलरहाकेयर पब्लिक प्रोजेक्ट को छोड़कर निर्माण कार्य बाधित रहेग.

दिल्ली के अंदर बीएस 3 पेट्रोल के निजी वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक जारी रहेगी. इस दौरान फेज 3 में यांत्रिक सफाई जारी रहेगी और पानी का छिड़काव जारी रहेगा. सीएक्यूएम में दिए गए निर्देशों के अनुसार एक्यूआई के आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit