150 से टूटकर 65 रुपए का हुआ यह स्टॉक, कंपनी ने किया 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान

नई दिल्ली | मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (MSWIL) के शेयर धारकों के लिए बड़ी ही राहत भरी खबर है. दरअसल, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 57% तक का नुकसान हो चुका है और इस दौरान यह शेयर 150 रुपए से टूटकर 65 रुपए पर पहुंच चुका है. ऐसे में कंपनी के शेयर धारकों को बोनस शेयर दिया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 2:5 के रेशियो पर बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी है यानि हर 5 शेयर पर दो बोनस जारी किए जाएंगे.

Salary Rupee

कंपनी का बयान आया सामने

कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बयान जारी कर कहा गया है कि यह सूचना कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा शेयर धारकों को बोनस जारी करने के लिए की गई सिफारिश से संबंधित है. बोर्ड द्वारा 2:5 के रेशियो पर बोनस जारी करने का निर्णय लिया गया है. कंपनी द्वारा 17 नवंबर 2022 को बोनस जारी करने के लिए हकदार शेयर धारकों को के लिए रिकॉर्ड तिथि तय किया गया है.

कंपनी को हुआ मुनाफा

Q2FY23 में कंपनी ने Q1FY23 में ₹1,670.94 करोड़ की तुलना में ₹1,835.21 करोड़ के परिचालन से शुद्ध रेवेन्यू जेनरेट किया है. यह वर्ष दर वर्ष में 31% अधिक है. कंपनी ने Q2FY23 में ₹ 190 करोड़ का EBITDA दर्ज किया है जबकि Q2FY22 में ₹194 करोड़ एबिटा था. यहा वर्ष दर वर्ष में 2% की गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी ने Q2FY23 में ₹116 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि Q2FY22 में ₹133 करोड़ और Q1FY23 में ₹125 करोड़ था. यह YoY में 12% और QoQ में 7 % कम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit