हरियाणा की नर्स को राष्ट्रपति से मिला नाइटेंगल अवार्ड, रक्तदान के क्षेत्र में किया उत्कृष्ट काम

फरीदाबाद | कोविड-19 महामारी के बुरे दौर में विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली हरियाणा के फरीदाबाद जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की स्टाफ नर्स सविता रानी नरवाल को नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बता दें कि फरीदाबाद जिले में पहली बार किसी स्टाफ नर्स को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. सविता रानी पिछले 12 साल से सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत हैं और आमजन में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर उन्हें इस मानवता की भलाई के कार्य के लिए प्रेरित कर रही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Savita Rani

कोरोना काल में किया सराहनीय कार्य

कोरोना महामारी के दौरान जब देशभर में लॉकडाउन लगा था और सभी घरों के अंदर पूरी तरह से कैद हो गए थे. उस समय रक्तदान शिविर भी पूरी तरह से बंद हो गए थे और गर्भवतियों के लिए रक्त की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. उस समय जिला प्रशासन से रक्तदान शिविर आयोजित करने की अनुमति लेकर सविता रानी गली-मौहल्लों में छोटे-छोटे स्तर पर शिविर आयोजित करने के काम में जुट गई थी.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के उस दौर में लोग एक- दूसरे के पास आने से घबराते थे और इन हालातों में लोगों को रक्तदान शिविर तक लाना किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन सविता ने हार नहीं मानते हुए लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें रक्तदान के लिए राजी किया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इस प्रकार मिला यह सम्मान

ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. विकास शर्मा ने नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड के लिए स्टाफ नर्स सविता रानी नरवाल का नाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार गुप्ता के समक्ष प्रस्तावित किया था. डॉ. विनय गुप्ता ने पूरी फाइल तैयार करके निदेशालय के अधिकारियों को भेजी थी. प्रदेश भर के जिलों से आए प्रस्तावित नामों में से सविता रानी नरवाल का नाम सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया था और यहां पर सविता रानी देश की 50 नर्सों में जगह बनाने में सफल रही.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

बधाई देने वालों का लगा तांता

15 बार रक्तदान कर चुकी स्टाफ नर्स सविता रानी नरवाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता यादव व सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की. सविता रानी अपनी कार्यशैली की बदौलत पूरे जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी लोगों की जुबान पर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit