महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक बार फिर सब डिपो बनने की उम्मीद है. पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) विभाग के लिफ्ट, जनरेटर और 10 नए सीसीटीवी कैमरे बस स्टैंड पर बने कार्यशाला भवन में लगाए गए हैं. इसके अलावा आगजनी की घटना को रोकने के लिए सेफ्टी सिलेंडर भी लगाए गए हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साल 2014 में महेंद्रगढ़ के प्रस्तावित आईटीआई ग्राउंड में रैली के दौरान इलाके की मांग पर बस स्टैंड पर सब डिपो बनाने की घोषणा की थी.
घोषणा के बाद विधानसभा चुनाव आ चुके थे, जिसमें कांग्रेस की सरकार नहीं बनी और भाजपा की सरकार बनी. इसके बाद घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई. सामाजिक संगठनों के लोगों ने वर्ष 2018 में महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सांकेतिक धरना आयोजित कर सरकार व विभाग के प्रति आक्रोश जताया था. इसके बाद 21 जुलाई 2019 को पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने नारियल तोड़कर महेंद्रगढ़ उप का निर्माण कार्य शुरू किया था और सरकार ने उप डिपो के निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी थी.
उसके बाद करीब छह महीने तक इसका काम ठप रहा. फिर मिनी सचिवालय में सामाजिक संगठनों द्वारा उपायुक्त को कई ज्ञापन दिए जाने के बाद उप डिपो का निर्माण कार्य शुरू हो सका. एक फरवरी 2021 को अड्डा प्रभारी को चाबी सौंपी गई थी लेकिन उसके बाद से इसका उद्घाटन नहीं हुआ है.
कर्मचारियों को भी मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) विभाग के बस स्टैंड परिसर में बने कार्यशाला भवन में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि कर्मचारियों को ऊपर से नीचे तक भारी सामान लाने में परेशानी न हो. पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) विभाग द्वारा 13 लाख की लागत से एक नई लिफ्ट का निर्माण किया गया है. लिफ्ट का काम पूरा हो गया है. इसके अलावा कार्यशाला में 7.5 लाख रुपये की लागत से नया 62.5 केवी जनरेटर भी लगाया गया है ताकि लाइट जाने के बाद बसों की मरम्मत का काम प्रभावित न हो. इसके अलावा नई वर्कशॉप में 5 लाख रुपए की लागत से 10 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
इमारत की दीवारों में दीमक लगनी हुई शुरू
उप डिपो भवन के निर्माण को करीब डेढ़ वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन इसका उद्घाटन नहीं होने से भवन की हालत बिगड़ने लगी है. इमारत की दीवारों में दीमक लगनी शुरू हो गई है और दीवारों में रंग व पेंट उखड़ने लगे हैं. सामाजिक संगठन का कहना है कि अगर सरकार समय पर नहीं जागी तो एक साल बाद सरकार द्वारा भवन पर खर्च किए गए 6 करोड़ 70 लाख रुपये धुल सकते हैं.
कई बार दौरा कर चुके अधिकारी
10 फरवरी 2021 को रोडवेज विभाग की टीम ने भवन का निरीक्षण किया और 42 कमियां पाईं फिर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सभी कमियों को दूर करने के बाद 8 जुलाई 2021 को रोडवेज विभाग को आपत्ति पूर्ण करने का पत्र भेजा गया. इसके बाद 21 सितंबर को फिर से सड़क का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को कुछ सुधार करने के लिए कहा गया. कमियां पाई गईं तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने कमियों को दूर कर फिर से शिकायत पत्र रोडवेज विभाग को भेजा फिर जीएम नवीन शर्मा ने 4 जनवरी 2022 को फिर से भवन का निरीक्षण किया.
जीएम ने फिर से भवन की खामियों को ठीक किया. इसके बाद चंडीगढ़ की टीम ने गुरुवार को फिर से इसका निरीक्षण किया लेकिन उन्हें इसमें खामियां भी मिलीं. 10 फरवरी 2021 को भवन व वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया, जब भवन में 42 कमियां पाई गईं. उसके बाद इनमें से कुछ खामियों को दूर किया गया, जिसमें से 19 कमियां मार्च 2022 तक छोड़ दी गईं.
सभी विद्युत कार्य पूर्ण
पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग के जेई दीपक कुमार ने कहा कि बिजली का सारा काम पूरा हो चुका है. विभाग ने बस स्टैंड के भवन में नई लिफ्ट, जेनरेटर और 10 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!