आज शाम 5 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा चंद्र ग्रहण, ये सभी कार्य न करे

कैथल | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण शाम 5:32 से शुरू होगा, जो शाम 6:19 तक चलेगा. सूतक काल सुबह 8:10 से ही शुरू हो चुका है जो 6:19 पर समाप्त होगा. सूतक काल के शुरू होते ही मंदिरों में दर्शन पर रोक लग जाती है. मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. हनुमान वाटिका कैथल के मुख्य पुजारी विशाल शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है. इस दिन गंगा पर स्नान का विशेष महत्व होता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

Chandra Grahan

शुरू हुआ चंद्र ग्रहण का सूतक काल

इसी दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है परंतु अब की बार इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है. पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि ग्रहण के 9 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है.

सूतक काल में कोई भी पूजन, पाठ या धार्मिक कार्य नहीं किया जाता. जिस वजह से देव दीपावली अबकी बार 7 नवंबर को मनाई गई. सूतक काल की समाप्ति के बाद ही मंदिर के कपाट खोले जाते हैं. देव स्नान के बाद ही पूजा-अर्चना होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit