चंड़ीगढ़ | हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में 135 नई बसें और तैयार हो गई हैं. हरियाणा रोडवे इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि 809 नई बसें बनाई जा रही है. सभी नई बसें bs6 माडल इंजन की बनाई जाएंगी. इनमें अशोक लीलैंड कंपनी की बसों में यात्रियों के लिए 57 सीटें हैं. एक ड्राइवर और कंडक्टर के लिए है. टाटा की बसों में यात्रियों के लिए 54 सीटें हैं.
दीपक कुंडू ने बताया कि जिला बस डिपो द्वारा नई बसों की मांग की सूची भेजी गई थी. धीरे-धीरे मांग के अनुसार बसे भेजी जा रही है. प्रदेश में 24 जिला डिपो हैं. इनमें से 11 जिला डिपो में हैवी व्हीकल बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स और 13 जिलों में अशोक लीलैंड भेजी जाती है.
इन जिला डिपो को मिली नई बसें
सोनीपत में 7, पानीपत में 7, करनाल में 5, दिल्ली में 9, कुरुक्षेत्र में 3, अंबाला में 6, चंडीगढ़ में 6, कैथल में 1, यमुनानगर में 4, गुरूग्राम में 9, पलवल में 4, फरीदाबाद में 11, रेवाड़ी में 3, नारनौल में 3, झज्जर में 2, रोहतक में 8, भिवानी में 9, चरखी दादरी में 8, हिसार में 8, सिरसा में 4, फतेहाबाद में 5, नूंह जिले के डिपों में 3 बसें भेजी गई है.
बता दें कि इन डिपो में लंबे समय से बसों की मांग की जा रही है. बस नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, अब बसें प्राप्त होने के बाद लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा. साथ ही, बसों में लगने वाला जाम भी खत्म हो जाएगा क्योंकि बस कम होने की वजह से काफी संख्या में खड़े होकर लोग सफर करते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए काफी राहत की बात है जो रोजाना बसों में सफर करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!