हिसार । अब डिजिटल इंडिया की तर्ज पर हरियाणा कृषि विभाग भी हाईटेक डिजिटल होने जा रहा है. अब विभाग में सभी प्रकार के पेपर वर्क को डिजिटल किया जाएगा. पहले छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी फाइलों को लेकर चक्कर लगाते रहते थे. लेकिन अब यह व्यवस्था बदलने जा रही है.
समय की होगी बचत
हरियाणा कृषि विभाग ई-ऑफिस बनाने की तैयारी में है. इसके अंतर्गत सभी प्रकार के पेपर वर्क को डिजिटल कंप्यूटर के जरिए ई-कार्य में बदला जाएगा. इससे विभिन्न कार्यों में होने वाले समय की खपत कम होगी. घंटों में होने वाले कार्य मिनटों में होते हुए नजर आएंगे. फाइलों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में लाने-ले जाने का झंझट ही खत्म हो जाएगा. झट से फाइलें एक जगह से दूसरी जगह डिजिटल मोड में पहुंच जाएगी.
नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिसों के चक्कर
पहले जो भी शिकायतकर्ता ऑफिस में चक्कर लगाते थे तो उन्हें “फाइल दूसरे ऑफिस में भेज रखी है” ऐसा कहकर बहाना लगाया जाता था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो सकता. अब तुरंत संबंधित ऑफिस में फाइल पहुंच सकेगी और शिकायतकर्ता का काम पूरा हो जाएगा. अब कृषि विभाग जिला स्तरीय ऑफिसों को ई-ऑफिस बनाएगा. इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे इस अभियान को सफल बना सकें. —-द्वारा संबंधितों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.
इतने कर्मचारी लेंगे ट्रेनिंग में भाग
जिला कर्मचारियों की संख्या
यमुनानगर 28
सोनीपत 30
सिरसा 30
रोहतक 27
रेवाड़ी 26
पानीपत 24
पंचकूला 26
पलवल 25
मेवात 22
महेंद्रगढ़ 20
कुरुक्षेत्र 25
करनाल 35
कैथल 21
जींद 28
झज्जर 20
हिसार 24
गुरुग्राम 20
फतेहाबाद 20
फरीदाबाद 20
चरखी दादरी 20
भिवानी 32
अंबाला 30
कुल 553
दो शिफ्ट में 2-2 घण्टे होगी ट्रेनिंग
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक की तरफ से जारी किए गए पत्र के अनुसार हरियाणा के कृषि अधिकारियों को 1 पखवाड़े तक ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग 8 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी. प्रतिदिन दो-दो घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग में कर्मचारियों को ई-ऑफिस पर काम करने के बारे में सिखाया जाएगा. ट्रेनिंग को दो शिफ्टों में बांटा गया है. सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक पहली शिफ्ट और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दूसरी शिफ्ट में ट्रेनिंग दी जाएगी.
कर्मचारियों को भेजे पत्र
झज्जर के डीडीए डॉक्टर इंदर सिंह ने कहा है कि अब पेपर वर्क की अपेक्षा डिजिटल तरीके से काम किए जाएंगे. इसके लिए ई-ऑफिस का निर्माण किया जाएगा. ट्रेनिंग के लिए पत्र मिला है. इसके अनुसार सभी कर्मचारियों को 11 दिसंबर को ट्रेनिंग दी जानी है. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!