ऑनलाइन होगा CTET एग्जाम, आवेदन करने के लिए लास्ट डेट नजदीक

नई दिल्ली | सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा ऑनलाइन होगी, अब ऑफलाइन नहीं होगी. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन भी ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 24 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा दिसंबर-जनवरी 2022-23 में आयोजित की जाएगी.

Central Teacher Eligibility Test CTET

ये रहेगा शुल्क

आवेदन के साथ शुल्क 200 रुपये तक होगा जबकि विकलांगों के लिए पांच सौ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इच्छुक युवा 24 नवंबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पिछले साल सोनीपत से 6,645 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सोनीपत को मिल सकता है केंद्र का सफल संचालन

हाल ही में, सोनीपत को जेईई परीक्षा में ब्रेकअप के आरोपों के चलते ब्लैकलिस्ट किया गया था लेकिन अधिकारी बता रहे हैं कि इस बार सोनीपत को परीक्षा का मौका मिल सकता है.

जिले में बनेगा सुविधा केंद्र

सीटीईटी परीक्षा के नए पैटर्न से अभ्यर्थियों को अवगत कराने के लिए जिले में एक सुविधा केंद्र भी स्थापित किया जाएगा. इन सुविधा केंद्रों पर सीईटी ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

नए सैंपल पेपर और ब्लूप्रिंट जारी किए जाएंगे

परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों पेपर में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों के तथ्यात्मक ज्ञान के बजाय, महत्वपूर्ण सोच, समस्या समाधान, तर्क, अवधारणाओं की समझ और आवेदन के ज्ञान का परीक्षण किया जा सकता है. सीबीएसई नए सीटीईटी पैटर्न को समझने के लिए उम्मीदवारों के लिए नए सैंपल पेपर और ब्लूप्रिंट भी जारी करेगा. परीक्षा में प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे प्रतिभागी कर सकते हैं आवेदन

पेपर 1 में केवल वही उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने 12 वीं के साथ प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो या स्नातक के साथ बी.एड किया हो जबकि पेपर 2 के लिए बीएड के साथ ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार जमा कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit