सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा पूरी तरह फिट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की मैच को लेकर बातें

नई दिल्ली | आज टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से टकराएगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. चोटिल हुए रोहित शर्मा अब बिल्कुल ठीक है और वह इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें रोहित शर्मा ने बताया कि अब वह पहले से ठीक है. ऐसे में अब वह सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन को लेकर भी खुलकर बातें की और कहा कि टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

rohit sharma

सेमीफाइनल मुकाबले में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

अगले 2 मुकाबले उनके लिए काफी अहम होने वाले हैं. हमें दोनों मैचों में अपना 100% योगदान देना होगा. ऋषभ पंत और डीके दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी है, पंत को एक भी मैच खेलने का इस टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला है. हम उन्हें कुछ मौके देना चाहते थे यदि सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में भारत को जरूरत पड़े, तो उन्हें टीम में लिया जा सके. वहीं, सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि वह किसी भी तरह का दबाव नहीं लेते हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

टीम के प्रदर्शन को लेकर की बातें

सूर्या ने जो 1 साल में किया है, उसे कोई भी नहीं भूल सकता. उनकी वजह से कई खिलाड़ियों पर दबाव कम हुआ है. उन्हें बड़े ग्राउंड पर खेलना काफी पसंद है, उन्हें छोटी बाउंड्रीया छोटे मैदान में खेलना पसंद नहीं है. अक्षर पटेल पर रोहित शर्मा ने कहा कि मैं उनको लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. यहां पर तेज गेंदबाज अपना कोटा पूरा कर सकते हैं क्योंकि यहां की पिच इसी प्रकार की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit