बड़ी घोषणा: हरियाणा में इस समय होंगे सरपंच के चुनाव, तारीख हुई निर्धारित

चंडीगढ़ । हरियाणा में सरपंच के चुनाव की तारीख तय हो चुकी है. जनवरी 2021 में हरियाणा के सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. प्रदेश में किसान आंदोलन भी उग्र होता जा रहा है. ऐसे में लग रहा था कि प्रदेश में सरपंच के चुनाव में देरी हो सकती है, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वयं प्रदेश में सरपंच के चुनाव से संबंधित बड़ी घोषणा की है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

haryana cm office image

मुख्यमंत्री ने की यह घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पंचायतों के चुनाव का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है और निश्चित रूप से कार्यकाल की समाप्ति पर कभी भी जनवरी 2021 में यह चुनाव संभावित है. निश्चित रूप से हम यह चुनाव समय पर करवाएंगे.”

हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, “जनवरी के अंदर कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जो नई पंचायतें बननी थी उनके लिए भी कमेटी की बैठक निरंतर हुई है. तमाम विषयों पर सब की राय ली गई है और समय पर इन चुनावों को हरियाणा में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए हमारी ओर से लिखित स्टेटमेंट स्टेट इलेक्शन कमीशन को भेज दिया गया है.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit