अब कोहरे से नहीं रुकेगी रेल की रफ्तार, भारतीय रेलवे ने लिया ये निर्णय

नई दिल्ली | अब सर्दी के मौसम में भारतीय रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगेगा. बता दें कि सर्दी के मौसम में धुंध बहुत अधिक बढ़ जाती है और लोकों पायलट को कोहरे की वजह से सिग्नल देखने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है लेकिन अब इंडियन रेलवे ने इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है.

Indian Railway Train

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सर्द मौसम में कोहरे की समस्या को देखते हुए लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डिवाइस देने का फैसला लिया गया है. कोहरे की वजह से लोको पायलट को सिग्नल देखने में परेशानी रहती थी इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर फॉग सेफ्टी डिवाइस वितरित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह फॉग सेफ्टी डिवाइस सिग्नल कितनी दूर है और अलर्ट होने का मैसेज भी देगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सर्द मौसम में कोहरे की अधिकता से सिग्नल देखने में परेशानी रहती है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रनिंग और पेट्रोलियम स्टाफ को विशेष जानकारी दी जा रही है ताकि सतर्कता के साथ गाड़ियों का संचालन किया जाए.

रेल महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि यह डिवाइस सतर्कता के साथ गाड़ी को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में पूरा मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि सर्द मौसम को देखते हुए एक विशेष मीटिंग आयोजित कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. गाड़ियों के संचालन करते समय किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए स्टाफ को सतर्क रहने व लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस वितरित किए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit