स्पोर्ट्स डेस्क | T20 WC 2022 में इंग्लैंड से मिली सेमीफाइनल में हार के बाद हर भारतीयो का दिल टूट गया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत की टीम को 10 विकेट से हार का रस्ता दिखाया. भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन ही बना सकी लेकिन इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी की और मैच जीत लिया, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि इंडिया को आखिर इस मैच में हार क्यों मिली…
भारत का टास हारना: सेमीफाइनल में पहले टास जीतकर इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिससे इंग्लैंड की टीम को पता चल गया कि भारतीय टीम में जीत के लिए कितनी ताकत है. पहले बल्लेबाजी करना टीम के लिए भारी पड़ गया.
भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं बनाए तेज गति से रन: टीम को समझना चाहिए था, कि इस मैच को जीतने के लिए उन्हें अधिक रन और तेज गति की जरूरत है. लेकिन ऐसा नही हुआ. एक कारण यह भी है टीम का फाइनल की रेस से बाहर होने का.
गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन देखा गया: सेमीफाइनल से पहले भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन फाइनल की रेस तक आते-आते टीम में कमी देखने को मिली. भारतीय टीम के गेंदबाज इंग्लैंड का एख भी विकेट नहीं ले पाए.
केएल राहुल व रोहित शर्मा की खराब पारी: मैच शुरू होने ही केएल राहुल के बल्ले से सिर्फ 5 रन ही निकल सके, जिसके बाद टीम दवाब में आ गई. रोहित शर्मा ने अच्छे शाट्स खेले लेकिन वो भी 27 रन पर पवेलियन लौट गए. भारत ने 56 रन पर दो विकेट गंवा दिए और सारा दवाब कोहली पर आ गया जो चाहकर भी खुलकर नहीं खेल पाए. इस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा और फाइनल की रेस से बाहर हो गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!