चंडीगढ़ | कल देर शाम चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं को गति प्रदान की जाए ताकि उन्नति के पथ पर हरियाणा तेजी से आगे बढ़ सकें. वहीं, इस मीटिंग के दौरान इस महीने के आखिर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हरियाणा दौरें को लेकर भी चर्चा हुई है.
सीएम मनोहर लाल ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को कहा कि वे 2024 के चुनावों से पहले बड़े प्रोजेक्ट्स को तुरंत प्रभाव से सिरे चढ़ाएं और उनके पूरा होने में आने वाली बाधाओं को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए ताकि विकास कार्यों के मुद्दे को लेकर प्रदेश की जनता के बीच बीजेपी पार्टी वोटों की अपील कर सकें. इस बैठक से बिजली मंत्री रणजीत चौटाला व निकाय मंत्री कमल गुप्ता अनुपस्थित रहे.
वहीं, हरियाणा कैबिनेट की इस मीटिंग के दौरान आयुष्मान कार्ड और BPL सूची जारी करने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश में पात्र लोगों को इसी महीने आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों (BPL) की सूची भी जारी की जाएगी. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एक लाख 80 हजार रुपए तक या इससे कम आय वाले सभी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में कवर किया जाएगा.
बिना आवेदन किए बनेंगे BPL कार्ड
कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि इसी महीने की 30 तारीख को गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. इसी कड़ी में बिना आवेदन किए बीपीएल कार्ड बनाएं जाएंगे. परिवार पहचान- पत्र (PPP) में रजिस्टर्ड उन सभी परिवारों के बीपीएल कार्ड खुद बनेंगे, जिनकी वार्षिक इनकम एक लाख 80 हजार रुपए तक या इससे कम है.
मंत्रियों को प्रोगेस रिपोर्ट तैयार करने के आदेश
कैबिनेट मीटिंग में सीएम मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों को अपनी प्रोगेस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रियों के इन रिपोर्ट कार्ड को अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. आदमपुर उपचुनाव में जीत से हरियाणा सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) गदगद नजर आ रही है और इस माहौल को पूरे प्रदेश में भुनाना चाहती है. उपचुनाव में जीत पर हरियाणा बीजेपी का कहना है कि जनता ने सरकार के विकास कार्यों को सराहा है और वोट के रुप में पार्टी को आशीर्वाद दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!