नई दिल्ली | यदि आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते रहते हैं, तो आज की खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. वैसे तो शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना ही रहता है. कई शेयर जहां निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिलाते हैं, तो कई शेयरों की वजह से निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ता है. डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी DCX सिस्टम के शेयरों की आज लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर एनएसई पर 39% के प्रीमियम के साथ 287 रूपये पर लिस्ट हुए हैं. BSE पर शेयर 38% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए. यह NPO 69.79 गुना तक सब्सक्राइब हुआ, संस्थागत क्वालिफाइड निवेशकों के लिए तय कोटे से 82.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
निवेशकों को मिला 39 फ़ीसदी का लाभ
वहीं, गैर संस्थागत कोटा 43.97% और रिटेल निवेशकों का कोटा 61.77% गुना सब्सक्राइब हुआ है. DCX सिस्टम आईपीओ 31 अक्टूबर को खुला था, जो 2 नवंबर को बंद हुआ. इसके जरिए DCX सिस्टम ने 500 करोड़ रुपए इकट्ठा किए. IPO का प्राइस बैंड 197 से 207 रूपये प्रति शेयर था.
इस आईपीओ को लेकर कई ब्रोकरेज कंपनी ने पॉजिटिव रिव्यू दिया था, जो ग्रे मार्केट में भी अनलिस्टेड शेयर प्रीमियम पर ही ट्रेड कर रहे थे. DCX सिस्टम्स बेंगलुरू की एक कंपनी है, जो केबल्स और वायर हार्नेस एसेंबलीज बनाती है.
आज हुई शेयरों की लिस्टिंग
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 449 करोड रुपए से 56.64% सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1102 करोड रुपए तक पहुंच गया है. कंपनी का ऑर्डर बुक भी इस अवधि में 1,941 करोड रुपए से उछलकर 2,369 करोड रुपए तक पहुंच गया. अनलिस्टेड arena.com के संस्थापक अभय दोषी ने बताया कि DCX सिस्टम के आईपीओ से निवेशकों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इसी वजह से इस आईपीओ के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग की भी उम्मीद की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!