स्पोर्ट्स डेस्क | टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG T20 WC Final) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में देखना होगा, किसके हाथ अब फाइनल की ट्रॉफी लगती है. पाकिस्तान के लिए फाइनल तक पहुंचने में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड एक दूसरे के आमने सामने होगीं. वहीं, फाइनल से पहले पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इंग्लैंड की टीम को चुनौती दी है.
पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने क्या कहा
मैच से पहले पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा कि, मेरी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. आपको बता दें चोट की वजह से शुरुआती मैच में अफरीदी ने कुछ खास नहीं खेला लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शानदार वापसी से हर किसी को मुंह बंद कर दिया. अफरीदी ने अब तक इस विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ 1 विकेट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 4 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए है.
30 साल बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम किसी विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने खेलती नजर आएगी. पिछली बार 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर विश्व कप अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न में उतरेगी.