ज्योतिष | हर घर या मंदिर में दिया जलाना बहुत शुभ होता है. माना जाता है जिस घर में रोजाना दिया जलता है वहां हमेशा सुख और शांति बनी रहती है. कोई भी पूजा पाठ दिया जलाए बिना नहीं होता. क्या आप जानते हैं दिया जलाने के क्या फायदे होते हैं और दिया किस दिशा में जलाना चाहिए, तो आइए जानते हैं कि घर के मंदिर में दिया जलाते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखें ताकि आप गलती करने से बचे रहें.
इस दिशा में जलाएं दीपक
जब भी आप मंदिर में दिया जलाते हैं कि कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें क्योंकि अगर आपने गलत दिशा में दिया जलाया को इसकी वजह से नुकसान हो सकता है. दिशा हमेशा पश्चिम दिशा में ही जलाएं. ऐसा करने से आपका घर पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगा.
ऐसे दीपक का न करें यूज
दिया जलाते समय कभी भी खंडित या फिर टूटा हुआ दीपक न जलाएं. ऐसा करने से घर में नकारात्मक आती है. वहीं, टूटा हआ दीपक जलाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
इस तरह की बत्तियों का करें इस्तेमाल
जब भी आप घी का दीपक जलाएं तो उसमें फूल बत्ती का इस्तेमाल करें. तेल का दीपक जलाते समय खड़ी और लंबी बत्तियों का इस्तेमाल करें. एक खास बात का ध्यान रहे कि दिया की बत्ती की दिशा हमेशा भगवान के ठीक सामने रहे. इसके अलावा दिया की बत्ती को दक्षिण दिशा में न रखें.